Bareilly Violence: मौलाना भूल गया था यूपी में किसका शासन है’: बरेली विवाद पर बोले सीएम योगी, कहा- ‘2017 के बाद हमने कर्फ़्यू नहीं लगने दिया’

Yogi on I Love Muhammad Protest: उत्तर प्रदेश के बरेली में I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर बवाल हो गया है. शुक्रवार को नमाज…

Yogi on I Love Muhammad Protest:

उत्तर प्रदेश के बरेली में I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर बवाल हो गया है. शुक्रवार को नमाज पढ़ने के बाद बड़ी संख्या में भीड़ और पुलिस का आमना-सामना हो गया है. यह भीड़ बरेली के मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर एकत्रित हुई थी. मौलाना को पुलिस ने नजरबंद कर दिया था और भीड़ को वापस जाने के लिए कहा. इस दौरान विवाद हो गया और फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन इसी बीच सीएम योगी ने मौलाना अंसार रजा को लेकर सख्त और कड़ा बयान दिया है.

आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी का पहली बार बयान-

उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान पहली बार आया है. उन्होंने कहा है कि ‘2017 के बाद हमने कर्फ़्यू नहीं लगने दिया. अपने देखा होगा कल बरेली के अंदर, वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है. वह यह मानता था कि धमकी देंगे और हम ज़बरदस्ती जाम कर देंगे. हमने कहा ‘जाम नहीं होगा और कर्फ़्यू भी नहीं लगेगा, लेकिन कर्फ़्यू का सबक ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी’. उन्होंने पिछली सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा, 2017 के पहले यूपी के अंदर यही होता था. 2017 के बाद हमने कर्फ़्यू भी नहीं लगने दिया.

विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047′ के कार्यक्रम मे लिया हिस्सा-

ये बातें उन्होंने राजधानी लखनऊ स्थित होटल ताज में शनिवार को ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर एक्सप्रेसवे, मेट्रो और अन्य विकास कार्यों पर अपनी बात रखी. उन्होंने अशांति फैलाने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी.

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गया. ‘आई लव मोहम्मद’ के प्लेकार्ड लेकर आला हज़रात दरगाह और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की अपील पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. प्रशासन का कहना है कि इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. भीड़ शहर के ख़लील तिराहे से इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान की ओर बढ़ी तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की और पथराव, झड़प और लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं. पुलिस के मुताबिक़ इस दौरान फ़ायरिंग भी हुई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *