Assam Political Shock to BJP:
असम में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. असम के पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन के साथ कुल 17 अन्य सदस्यों ने भी पार्टी से अपना त्यागपत्र सौंपा. राजेन गोहेन ने यह फैसला राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया को लिखे पत्र में बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से तुरंत प्रभाव से हट रहे हैं.
लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया-
सूत्रों के अनुसार, इस्तीफा देने वाले अधिकांश सदस्य ऊपरी और मध्य असम से हैं. राजेन गोहेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि पार्टी ने ‘असम के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और स्थानीय समुदायों को धोखा दिया, जबकि बाहरी लोगों को राज्य में बसने की अनुमति दी.
कौन है राजेन गोहन-
राजेन गोहेन ने 1999 से 2019 तक नागांव संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2016 से 2019 तक रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री भी रहे. भाजपा में रहते हुए वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे पेशे से चाय बागान के मालिक भी है. इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में उनका काफी प्रभाव है. उनके जाने से भाजपा को राज्य में नुकसान हो सकता है. राजेन गोहेन (राजेश गोहेन) ने का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है जब मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चुनावी मोड में हैं. गोहेन असम बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल हैं. असम में फिलहाल मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नीत सरकार सत्ता में काबिज है. जबकि पूर्वोत्तर राज्य असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. असम में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है.



