FIR in ASI Suicide Case:
हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड़ मामले में परिवार उनके पोस्टमार्टम के लिए तैयार है गया है. इससे पहले सीएम सैनी समेत अनेक नेता भी उनके परिवार से मिलने पंहुचे. एफआईआर के बाद ही परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए हामी भरी है. इसके आलावा सरकार ने कुछ अन्य अश्वासन दिए जिसके बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गया. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा.
पूरण कुमार की पत्नी अमनीत और आप विधायक समेत 4 पर एफआईआर दर्ज-
हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके साले व आप विधायक अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 (खुदकुशी के लिए उकसाने) व उपधारा 3 (5) तहत आपराधिक षड्यंत्र में सहयोग के आरोप लगाए गए हैं.
गनमैन सुशील को मंथली मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीप भी थे. संदीप के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत के मुताबिक- खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, हमें कॉपी नहीं मिली है.
उचित कार्रवाई और सरकारी नौकरी का आश्वासन-
शाम करीब चार बजे सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर परिजनों के पास पहुंचे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने बताया कि परिवार के सामने सदर थाने में एएसआई संदीप लाठर के आत्महत्या मामले में दर्ज हुई एफआईआर पढ़ी. उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया गया. इसके बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. इसके अलावा, संदीप की पत्नी संतोष को सरकारी नौकरी देने व तीनों बच्चों की पढ़ाई में मदद का भी प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला है.
पोस्टमार्टम के लिए किया बोर्ड का गठन-
एएसआई संदीप लाठर के शव को सिविल अस्पताल से पीजीआई को रेफर किया गया है. संस्थान के डॉक्टरों का बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा. एएसआई का शव पीजीआई के शवगृह में पहुंच गया है. शव के पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड का गठन किया जा रहा है.
अलविदा दोस्तों… अगले जन्म में भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे!-
संदीप ने वीडियो में कहा “आज भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि हम किन लोगों के लिए लड़े। मैं भगत सिंह का फैन हूं। सक्षम हूं, जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने जा रहा हूं। मुझे बहुत फक्र है। अलविदा दोस्तों, अगले जन्म में आएंगे तब भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे।”
क्या है मामला ?
बतां दे कि एडीजीपी वाई पूरण कुमार का चंडीगढ़ में आठ दिन बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया. वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारी थी. उनकी आत्महत्या के ठीक आठवें दिन बीते रोज मंगलवार को रोहतक के साइबर सैल के एएसआई संदीप लाठर ने भी आत्महत्या की थी. उन्होंने उपने सोसाइड़ नोट में पुरन कुमार और उनकी पत्नी और अन्य लोगों पर भ्रष्ट होने के अरोप लगाए है. जींद के जुलाना गांव के निवासी संदीप कुमार ने सुसाइड करने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट और छह मिनट 28 सेकंड का वीडियो छोड़ा था.



