Weather Update:
राजधानी दिल्ली बाढ़ के खतरे में हैं. सोमवार से लगातार हो रही बारिश के बाद यमुना नदी उफान पर है. मंगलवार को ही यमुना ने खतरे का निशान पार कर लिया था. प्रशासन ने 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर लिया है. साथ ही NDRF की 4 टीमें इस वक्त रेस्क्यू में जुटी हुई है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली के लिए काल बनती जा रही है. जम्मू कश्मीर के मुख्य मार्ग बंद है. इसके आलावा गुजरात में नर्मदा का जलस्तर 135.94 बढ़ने के चलते सीजन में पहली बार बांध के 23 गेट 2.50 मीटर तक खोल दिए गए हैं.
Delhi Flood Update: दिल्ली जलमग्न –
दिल्ली का यमुना बाजार और मोनेस्ट्री मार्केट बुधवार को ही जलमग्न हो गए थे. इसके अलावा, मयूर विहार में भी यमुना का पानी ऊपर आ गया है जिसके बाद कई लोगों को राहत कैंपों में रहना पड़ रहा है. निगमबोध घाट, पुराना लोहा पुल, ISBT, बुराड़ी से लेकर न्यू उस्मानपुर और नजफगढ़ में भी पानी कॉलोनियों में घुस चुका है. इधर कालिंदी कुंज में भी यमुना रौद्र रूप में बह रही है जिसके बाद यहां भी कुछ इलाकों में पानी भर गया है.
इसके अवला जहांगीरपुरी, कालिंदी कुंज में NDRF तैनात,श्री स्वामीनारायण मंदिर और नोएडा सेक्टर-151 में यमुना का पानी घुसा, कई घर डूबे में यमुना का पानी घुसा गया है.
J&K Landslide Update: चिनाब नदी के सलाल बांध के गेट खोले –
जम्मू-कश्मीर के रियासी में चिनाब नदी का पानी बढ़ने से सलाल बांध के गेट खोले गए. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा. हालांकि, जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले को कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाला इंटरस्टेट मुगल रोड तीन दिन बंद रहने के बाद फिर से खोल दिया गया है. एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई जगहों पर बादल फटने, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे और सिंथन रोड गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हैं. कश्मीर जाने वाली सभी सड़कें बंद होने के कारण कठुआ से कश्मीर तक अलग-अलग जगहों पर 3,700 से गाड़ियां फंसी हैं.
Gugrat Flood Update: गुजरात में नर्मदा का जलस्तर 135.94 मीटर-
नर्मदा डैम के गेट खोलने के बाद 27 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. जिससे गुजरात में नर्मदा का जलस्तर 135.94 मीटर तक पहुंच गया है. इसके चलते, इस सीजन में पहली बार बांध के 23 गेट 2.50 मीटर तक खोल दिए गए हैं. फिलहाल बांध ओवरफ्लो से 2.74 मीटर दूर है. पिछले 24 घंटों में बांध का जलस्तर 40 सेंटीमीटर बढ़ गया है। 27 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live



