Adani Group ने रचा इतिहास; AGEL की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 15,000 मेगावाट के पार

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूऐबल एनर्जी के सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुजरात के खावड़ा में कंपनी ने 1,011.5 मेगावाट…

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूऐबल एनर्जी के सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुजरात के खावड़ा में कंपनी ने 1,011.5 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसी के साथ इनकी रिन्यूऐबल एनर्जी जेनरेशन कैपेसिटी 15,539.9 मेगावाट तक पहुंच गई है.(AGEL’s renewable energy capacity crosses 15,000 MW)

अदानी समूह के अनुसार, यह उपलब्धि भारत में अब तक की सबसे तेज और सबसे बड़ी क्षमता वृद्धि को दर्शाती है.

अडानी ग्रुप की इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 11,005.5 मेगावाट सोलर, 1,977.8 मेगावाट विंड और 2,556.6 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी कैपेसिटी शामिल है. AGEL भारत की इकलौती रिन्यूऐबल एनर्जी कंपनी है, जिसने खासतौर पर ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के जरिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अदानी ग्रीन ने 15,000 मेगावाट रिन्यूएबल ऊर्जा क्षमता को पार कर लिया है, जो भारत के इतिहास में सबसे बड़ा और सबसे तेज हरित ऊर्जा निर्माण है.

खावड़ा के रेगिस्तानी परिदृश्य से लेकर दुनिया के शीर्ष 10 हरित ऊर्जा उत्पादकों में गौरवपूर्ण स्थान तक, यह मील का पत्थर एक संख्या से कहीं अधिक है.

यह प्लैनेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भारत के हरित पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने के हमारे संकल्प को दर्शाता है. अडानी ने पोस्ट के आखिरी में हैशटैग लगाया कि हम करके दिखाते हैं.

एजीईएल के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी मौजूदा समय में भारत की उर्जा जरूरतों का 15 परसेंट से अधिक पूरा करती है. भारत की रिन्यूऐबल एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने में अडानी ग्रीन विंड एनर्जी का भी 12 परसेंट का कंट्रीब्यूशन है. कंपनी का टारगेट साल 2030 तक 50,000 मेगावाट तक क्लीन और किफायती बिजली उपलब्ध कराना है.

अडानी ग्रीन एनर्जी खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूऐबल एनर्जी का प्लांट बना रही है, जिसकी कैपेसिटी 30,000 मेगावाट है. ग्रीन एनर्जी आज और आने वाले कल के लिए प्रदूषण को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बहुत जरूरी है.

कंपनी ने सोमवार को बताया कि 15,539.9 मेगावाट का ऑपरेशनल सेगमेंट 79 लाख घरों को बिजली दे सकता है. इसमें 11,005.5 मेगावाट सोलर, 1,977.8 मेगावाट विंड और 2,556.6 मेगावाट विंड-सोलर हाइब्रिड कैपेसिटी शामिल है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *