ADGP Suicide: आईपीएस पुरन कुमार आत्महत्या मामले में हरियाणा के डीजीपी को छुट्टी: आज परिवार से मिलेगें राहुल गांधी, महापंचायत के अल्टीमेटम का समय खत्म

Haryana DGP Shatrujit Kapoor Leave: हरियाणा में आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का मामले में अभी तक अनका पोस्टमर्टम नहीं किया गया है. इसका…

Haryana DGP Shatrujit Kapoor Leave:

हरियाणा में आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का मामले में अभी तक अनका पोस्टमर्टम नहीं किया गया है. इसका कारण परिवार का अरोपियों को गिरफ्तार करने का मांग हैं. आज 8 दिन बाद हरियाणा के डीजीपी को छुट्टी पर भेजाने की जानकारी मिल रही है. वंही उनकी पत्नी व वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी कुमार ने कहा है कि- उन्हें सरकार के किसी मंत्री से बात नहीं करनी. आज महापंचायत का 48 घंटे का समय भी खत्म होने वाला है. आज राहुल गांधी भी अमनीत से मिलने आने वाले है.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर –

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सोमवार दोपहर में सांत्वना देने अमनीत के आवास पर पहुंचे. अमनीत से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा. इस पर अमनीत व परिजनों ने कहा- मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सीएम से मिलने पहुंचे. सीएम आवास में दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली. उसके बाद प्रेस वार्ता में अठावले ने कहा कि एसपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और डीजीपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

सरकार की कर्रवाई से अमनीत नराज-

वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रही हैं कि उन्हें सरकार के किसी मंत्री से बात नहीं करनी. हमें हमारे हाल पर छोड़ दो. सरकार को वाई पूरण के साथ जो करना है, कर ले. इसमें अमनीत कुमार के साथ उनके भाई भी बैठे दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं कि तुम्हें किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है. पूरा परिवार और समाज आपके साथ है. परिवार का एक बोर्ड बनाओ, वही सारे फैसले लेगा. उनके तेवर देख कर लग रहा है कि सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से वे काफी खफा हैं.

राहुल गांधी आज परिवार से मिलने आएंगे-

मामले को लेकर सियासत भी गर्म है इसी बिच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को परिवार से मिलने आएंगें. उनके साथ सोनिया गांधी के भी आने की चर्चा है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मंगलवार दोपहर में अमनीत के आवास पर पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव और राज्यपाल में हो रही बैठकें-

सोमवार दोपहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से मिलने पहुंचे. उन्होंने पूरण कुमार के प्रकरण की जानकारी दी. साथ ही बताया कि सरकार ने अमनीत कुमार व उनके परिजनों के सामने क्या-क्या प्रस्ताव रखे हैं. एक दिन पहले राज्यपाल ने अमनीत कुमार के आवास पर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की थी.

प्रधामंत्री की सोनीपत रैली स्थगित-

मामले में के बाद 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई. भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली की नई तारीख का जल्द एलान किया जाएगा

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *