Rahul Gandhi Meets Puran Kumar Family:
आज राहुल गांधी आईएएस अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र भी मौजूद रहे. राहुल ने एडीजीपी पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई. राहुल गांधी ने 50 मिनट तक परिवार से बात की. राहुल गांधी ने आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है. दलितों को प्रताड़ित करना गलत है.
दलितों से ऐसा बर्ताव मंजूर नहीं’:
राहुल गांधी ने कहा कि “दलितों के साथ ऐसा बर्ताव मंजूर नहीं है. ये साफ है कि 10-15 दिन से नहीं, बल्कि सालों से सिस्टेमेटिक भेदभाव था. करियर डैमेज करने के लिए सिस्टम के साथ दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे. ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि देश में करोड़ों दलित भाई बहन हैं. उसमें गलत मैसेज जा रहा है कि आप कितने ही सफल और इंटेलिजेंट हो. अगर आप दलित हो, तो आपको दबाया-कुचला जा सकता है. जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.
आरोपी अफसरों हो कार्रवाई और गिरफ्तारी-
ये एक परिवार का मामला नहीं है जो दलित भाई बहन है, उन सबको गलत मैसेज का रहा है कि आप चाहे कितने बड़े पद पर हो आपका दबाया जा सकता है.
मैं पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी से अपील करना चाहता हूं कि जो आश्वासन आपने दिया बेटियों को दिया वो पूरा करें. दोषियों पर एक्शन लिया जाए वाई पूरण कुमार का अंतिम संस्कार होने दीजिए. आरोपी अफसरों पर तुरंत कार्रवाई हो गिरफ्तार किया जाए. परिवार न्याय और सम्मान चाहता है उनके पति का अपमान किया गया लेकिन अब उनको न्याय दिया जाए.
‘परिवार को रिस्पेक्ट मिले’:
राहुल गांधी ने कहा “परिवार पर जो प्रेशर बनाया जा रहा है. उसे हटाया जाए. परिवार न्याय और सम्मान चाहता है. उनके पति का अपमान किया गया, लेकिन अब उनको न्याय दिया जाए”
राहुल गांधी का सरकार पर निशाना:
राहुल गांधी ने कहा “विपक्ष का नेता होने के नाते मैं पीएम, सीएम हरियाणा से अनुरोध करता हूं कि अपना कमिटमेंट पूरा करें. पीएम को कहूंगा कि एक्शन किया जाए और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. परिवार पर प्रेशर खत्म किया जाए. आरोपी अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए, इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.



