Pakistan Airstrike: पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों समेत आठ की मौत: T-20 सीरीज रद्द, सीमा पर जंग जैसे हालात

Pakistan Airstrike in Afghanistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब सिर्फ सीमित संघर्ष नहीं रहा. अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा हवाई…

Pakistan Airstrike in Afghanistan:

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब सिर्फ सीमित संघर्ष नहीं रहा. अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटर्स समेत आठ लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि ये खिलाड़ी उरगुन से पक्तिका प्रांत के शाराना एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए थे. इस हमले के बाद, अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया. एसीबी ने हमले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी.

मैच से लौटते वक्त मौत की चपेट में आए खिलाड़ी-

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए और बताया कि हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए. एसीबी ने इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया. ये दर्दनाक हमला उस वक्त हुआ, जब कुछ क्रिकेटर शराना में स्थानीय मैच खेलकर अरगुन लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ की, लेकिन इसकी चपेट में आम नागरिक और खिलाड़ी आ गए.

हमले के खिलाफ राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट-

एसीबी ने बताया कि मैच के बाद वापस उरगुन लौटते हुए उन्हें निशाना बनाया गया. अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इसे अफगानिस्तान के खेल जगत के लिए बड़ी क्षति बताया. बोर्ड ने हमले में मारे गए खिलाड़ियों के परिजनों के प्रति सांत्वना भी जाहिर की.
अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने भी घटना पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमले में मारे गए नागरिकों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. राशिद खान ने कहा कि ‘नागरिक ठिकानों पर हमला पूरी तरह से अनैतिक और निर्मम है. यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए.

मोहम्मद नबी ने भी की आलोचना-

राशिद खान ने एसीबी के पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज न खेलने के फैसले की भी सराहना की. राशिद खान ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय गौरव सबसे पहले आता है. अफगानिस्तान के एक अन्य शीर्ष क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने भी पाकिस्तान के हवाई हमले की तीखी आलोचना की और क्रिकेटर्स की मौत को पूरे अफगानिस्तान क्रिकेट परिवार पर हमला बताया.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *