Delhi: नकली चीजों से तहलका! दिवाली से पहले बड़ी साजिश का पर्दाफाश, नकली Closeup और Eno का जखीरा जब्‍त

Fake Closeup and EnoSeized in Delhi: त्योहारों के चलते प्रशासन नकली चीजों को लेकर एलर्ट मोड़ में है. देश के अलग-अलग हिस्सों से नकली पनीर,…

Fake Closeup and EnoSeized in Delhi:

त्योहारों के चलते प्रशासन नकली चीजों को लेकर एलर्ट मोड़ में है. देश के अलग-अलग हिस्सों से नकली पनीर, मिठाईयों और अब दिल्ली में नकली टूथपेस्ट व ईनो को जप्त किया है. पुलिस ने नकली फैक्‍ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली क्‍लोजअप टूथपेस्‍ट और Eno का जखीरा जब्‍त किया है. पुलिस को अपने इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. नकली टूथपेस्‍ट और Eno की वजह से सैकड़ों-हजारों लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य को खतरा पैदा हो गया है.

मकान के एक हिस्से में नकली टूथपेस्ट और दूसरे में नकलू इनो-

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के वजीराबाद में नकली टूथपेस्‍ट बनाया जा रहा था. दिल्ली पुलिस ने रेड मारकर किया बड़ा खुलासा किया है. उसी मकान के दूसरे हिस्‍से में नकली Eno बनाने की फैक्ट्री भी चल रही थी. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस फर्जी प्रोडक्‍ट्स की सप्‍लाई कहां-कहां होती थी, पुलिस फिलहाल इसके बारे में विस्‍तृत ब्‍योरा जुटा रही है. दिल्‍ली पुलिस की इस कार्रवाई से काला धंधा करने वाले लोगों में खौफ है. वहीं, आमलोग इस बात से डरे हुए हैं कि वे कहीं नकली टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहे हैं.

आसपास किया जा रहा था स्पलाई-

दिल्ली के जगतपुर गांव में जहरीले क्‍लोजअप टूथपेस्ट की ये फैक्ट्री चल रही थी. जगतपुर गांव के एक घर में यह नकली फैक्‍ट्री चल रही थी. क्लोज़अप टूथपेस्ट के साथ ही नकली Eno भी बनाया जा रहा था. इसके बारे में आसपास के लोगों को पता तक नहीं था. वजीराबाद थाना पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में नकली टूथपेस्ट, Eno के पैकेट के साथ ही कच्चा माल बरामद किया गया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये फैक्ट्री किराए के एक मकान में रिहायशी इलाके के बीचों बीच चल रही थी. यहां का माल आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था.

रेड में सैकड़ों नकली क्लोज़अप टूथपेस्ट और Eno पाउडर हुआ बरामद-

वजीराबाद थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि जगतपुर में नकली उत्पाद बनाए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारीयों को इसकी सूचना दी गई और वजीराबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की. पुलिस रेड के बाद जो सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया. छापेमारी में सैकड़ों की संख्‍या में तैयार ट्यूब, नकली क्लोज़अप टूथपेस्ट और डिब्बे भर नकली Eno पाउडर बरामद हुआ.

फैक्ट्री के अंदर की चौंकाने वाली तस्‍वीर-

फैक्‍ट्री के अंदर से चौंकाने वाली तस्‍वीर सामने आई है. टेबलों पर बिखरा केमिकल, बिना लेबल के पाउडर, नकली पैकिंग मशीनें और बोरे में कच्‍चा माल रखा पाया गया. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री मालिक नबील को गिरफ्तार किया है, जबकि आगे की जांच जारी है. Eno बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है. फिलहाल वजीराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके पर मौजूद क्लोजअप बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *