IPS Puran Kumar Postmortem:
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में पोस्टमार्टम को लेकर चल रहे गतिरोध का आज यानि बुधवार को अंत हो गया. पूरन कुमार के परिवार ने आखिरकार शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी है. परिवार पिछले कई दिनों से निष्पक्ष जांच और सुसाइड नोट में नामजद अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार कर रहा था. प्रशासन और परिजनों के बीच लगातार बातचीत के बाद सहमति बनी. बता दें की मंगलवार शाम को हरियाणा पुलिस के एक एएसआई संदीप लाठर ने पूरन कुमार पर भ्रष्ट होने के आरोप भी लगाए हैं.
आठ दिन बाद हो रहा पोस्टमार्टम-
आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के 8 दिन बीत बाद पोस्टमार्टम हो रहा है. सरकार की तरफ से परिवार को मनाने की सारे कोशिशें नाकाम रही. मंगलवार को चंडीगढ़ जिला अदालत ने पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी किया.
यह नोटिस चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से अदालत में दायर की गई अर्जी पर जारी किया गया था. पुलिस की तरफ से कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव के पोस्टमार्टम की इजाजत मांगी गई थी.
पीजीआई में वीडियो रिकार्डिंग के साथ होगा पोस्टमार्टम-
पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ पीजीआई में किया जाएगा. डॉक्टरों का एक स्पेशल पैनल गठित किया गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. पोस्टमार्टम एसडीएम और एसआईटी की निगरानी में होगा ताकि किसी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे. एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को सेक्टर 24 स्थित आवास से पीजीआई लेकर पहुंच गई हैं. लेकिन, अंतिम से संस्कार से पहले उन्होंने डीजीपी को गिरफ्तार करने को कहा है.



