US China Trade War:
रेयर अर्थ एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर चीन ने प्रतिबंध लगाया तो अमेरिका ने भी चीन पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप टैरिफ एक नवंबर 2025 से लागू हो जाएगा. अमेरिकी ने टैरिफ चीन से आने वाले सॉफ्टवेयर्स पर लगाया है. यह टैरिफ पहले से लागू शुल्क के ऊपर होगा. इसके अलावा, अमेरिका उसी दिन सभी महत्वपूर्ण (critical) सॉफ्टवेयर पर भी निर्यात नियंत्रण लागू करेगा.
1 नवंबर से लागू होगा 100% टैरिफ-
ट्रंप ने नए टैरिफ का एलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने लिखा कि 1 नवंबर 2025 से (या पहले, चीन की किसी भी नई कार्रवाई के आधार पर) अमेरिका चीन से सभी आयात पर 100% टैरिफ लगाएगा, जो वर्तमान में भुगतान किए जा रहे किसी भी टैरिफ के ऊपर होगा.
ट्रंप ने बीते दिन ही चीन को चेतावनी दे दी थी कि अमेरिका कड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा और अपनी चेतावनी को सही साबित करते हुए उन्होंने टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया.
क्या है अमेरिका और चीन में विवाद?
इस विवाद की शुरूआत 9 अक्टूबर को चीन ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स, टंगस्टन और मोलिब्डेनम के व्यापार पर कंट्रोल और बढ़ाने से हुई. इस पर अमेरिका ने चीन के इस फैसले को सीधे-सीधे खुद पर दबाव माना और राष्ट्रपति ट्रंप ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर चीन को चेतावनी दी. रात होते-होते राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को अपनी चेतावनी सही साबित करके दिखाई और चीन से आने वाले सभी उत्पादों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जिसमें अब चीन के सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं.
मीटिंग कैंसिल ट्रंप और जिनपिंग की मिटिंग कैंसिल-
ट्रंप अपने एशिया टूर के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात का प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिया. हालांकि उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह भी कहा कि मीटिंग कैंसिल की नहीं है, लेकिन मौजूदा विवाद के चलते इसे कैंसिल ही समझा जाए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों एक दूसरे से मिलना चाहेंगे. उन्होंने अचानक आयात-निर्यात की पूरी अवधारणा बदलकर दुनिया को चौंका दिया है और किसी को इस बारे में पता तक नहीं है.
एडिशनल 100% टैरिफ से अमेरिकी बाजारों पर भी मार-
अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले की मार आमेरिकी बाजार पर भी पड़ी. क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 8.4 प्रतिशत तक गिरकर 104782 डॉलर तक चली गई. हालांकि बाद में यह रिकवर होकर 114000 डॉलर तक भी पहुंची. ईथेरियम 5.8 प्रतिशत गिरकर 3637 डॉलर पर आ गया. BNB, सोलाना, XRP जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी गिरावट आई. ट्रंप के नए फैसले ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को और बढ़ा दिया है.
क्यों है रेयर अर्थ खनन में चीन का है इतना योगदान-
दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत रेयर अर्थ खनन में चीन का योगदान है. वैश्विक रेयर अर्थ प्रसंस्करण का लगभग 90% भी चीन के नियंत्रण में है. ऐसी सामग्रियों तक पहुंच वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार वार्ता में विवाद का एक प्रमुख मुद्दा है. रेयर अर्थ एलिमेंट्स में 17 रासायनिक तत्व आते हैं, जिनसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सैन्य उपकरण, सेमीकंडक्टर बनाए जाते हैं.



