Gaza Peace Plan:
गाजा में शांति के लिए 9 अक्टूबर का दिन बेहद खास माना जाएगा. दो साल से चल रही इजरायल और हमास की जंग अब थमती दिख रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि उनके पीस प्लान पर इजरायल और हमास राजी हो गए हैं. इजरायल और हमास की तरफ से भी इसकी पुष्टि हो गई है. हालांकि, अब भी कुछ मुद्दे हैं जिन पर सहमति होना बाकी है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अरब और मुस्लिम वर्ल्ड के लिए ‘बड़ा दिन’ बताया है. इसके साथ सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया करने और इजराइल एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए, एक सहमत रेखा पर अपने सैनिकों को वापस बुलाने करने पर भी बता हुई.
बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पीस प्लान पर सहमति होने का एलान किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह एलान करते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे पीस प्लान के पहले फेज पर साइन कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा.
इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक स्थायी शांति की ओर पहला कदम होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह अरब, मुस्लिम वर्ल्ड, इजरायल, आसपास के सभी देशों और अमेरिका के लिए एक महान दिन है. हम कतर, मिस्र और तुर्की का भी शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना को मुमकीन बनाने के लिए हमारे साथ काम किया.
व्हाइट हाउस ने कहा- जल्द आएंगे बंधक-
7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था, तो उसने करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था. जनवरी में सीजफायर के दौरान कई बंधकों को रिहा किया जा चुका है. ऐसा अनुमान है कि हमास के कब्जे में अभी भी 48 बंधक हैं. इनमें से सिर्फ 20 ही जिंदा बचे हैं. बाकी 28 की मौत हो चुकी है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने समझौते पर खुशी जाहिर की-
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस में इस समझौत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए सभी पक्षों से समझौते की शर्तों को पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने बंधकों की रिहाई सम्मानजनक तरीके से किए जाने पर जोर दिया. साथ ही स्थायी युद्ध विराम पर की आशा व्यक्त की. इसके साथ ही गाजा में जरूरी सामानों की तुरंत आपूर्ति बहाल किए जाने पर जोर दिया.
ट्रंप ने पिछले हफ्ते इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने 20 पॉइंट का गाजा पीस प्लान पेश किया था. ट्रंप के इस पीस प्लान पर दो दिन से मिस्र में बैठक चल रही थी.



