Weather Update Today :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब-हरियाणा और हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को मैदानी ईलाकों में रुक-रुक कर हुई बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी तापमान में गिरावट आई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात पहाड़ों के साथ मैदानों में ठंड का अहसास होने लगा है. मंगलवार को भी कुछ मैदानी इलाकों में सुबह से बारिश का क्रम जारी है. आज और कल भी मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना जताई है. जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम-
Punjab Weather: पंजाब में बारिश का अलर्ट-
आज आंधी-तूफान पंजाब में मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया. मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है. वहीं इस बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है.
J&K/Himchal Weather: कश्मीर-हिमाचल में 10 डिग्री गिरा पारा, मनाली-लेह हाईवे बंद-
हिमाचल में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक कमी आई है. सोमवार को धर्मशाला में सर्वाधिक 25 डिग्री तापमान रहा. केलांग में न्यूनतम पारा शून्य तक पहुंच गया है. बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग ठप है. पर्यटकों के 400 वाहन फंसे हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, कुलगाम में हिमपात हुआ है. चंबा जिले में भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. पांगी उपमंडल में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. भरमौर, चुराह की ऊपरी चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई हैच. अक्तूबर में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. पांगी का चलोली गांव बर्फ से सफेद हो गया.
UK Weather: केदारनाथ धाम में एक फीट तक गिरी बर्फ-
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम का कहना है कि आज उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है. अन्य जनपदों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान तेज दौर की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शाम तक करीब एक फीट तक बर्फबारी हुई. मौसम खराब होने से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट 10 को बंद होंगे.



