Air India: दुबई से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान में मचा हड़कंप, अचानक उतारे गए सभी यात्री, मांगी माफी

Air India Flight Cancel: दुबई से नई दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को विमान से अचनाक उतार…

Air India Flight Cancel:

दुबई से नई दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को विमान से अचनाक उतार दिया गया. दुबई एयरपोर्ट से एअर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली के लिए उड़ाने भर रही थी तो, अचानक यात्रियों को प्लेन से उतरने को कहा गया. क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को इसकी जानकारी दी तो उनमें हड़कंप मच गया. यात्रियों को फ्लाइट से जल्द से जल्द उतारा गया.

एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताया गया. यात्रियों को ऑफर दिया गया कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा जा सकता है या रिफंड भी किया जा सकता है. एयरलाइंस अधिकारियों ने असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि अगर यात्री चाहें तो उन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजा जा सकता है या रिफंड किया जा सकता है.

हैदराबाद से दरभंगा फ्लाइट को बिहार के एयरपोर्ट पर अचानक उतारा-

बीते दिन हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बिहार के गया एयरपोर्ट पर अचानक उतारा गया था. इस इमरजेंसी लैंडिंग की वजह खराब मौसम था. दोपहर करीब ढाई बजे लैंडिंग के बाद एक घंटा फ्लाइट एयरपोर्ट पर खड़ी रही. फिर फ्लाइट को दरभंगा के लिए उड़ाने भरने की परमिशन दी गई. एक घंटा लेट होने से फ्लाइट के पैसेंजरों और एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे उनके परिजनों में अफरा-तफरी मची रही, लेकिन जब फ्लाइट दरभंगा में सुरक्षित लैंड हुई, तब यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.

इंडिगो की फ्लाइट में निकलने लगा धुआं

बता दें कि 29 सितंबर 2025 को गुवाहाटी के LGBI एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से अचानक धुंआ निकलने पर हड़कंप मच गया था. धुंआ देखकर यात्रियों में भी अफरा-तफरा मच गई थी. कई यात्रियों में दम घुटने की शिकायत की तो तुरंत फ्लाइट को रद्द करके यात्रियों को प्लेन से उतारा गया. प्लेन उड़ान भरने ही वाला था कि अचानक धुंआ निकलने लगा तो यात्रियों के उतार कर उसे टैक्सी बे में भेज दिया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड ने उस जगह पानी की बौछारें की, जहां से धुंआ निकल रहा था.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *