Delhi-Jaipur Highway Crash: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम में भीषण हादसा! तेज रफ्तार बेकाबू Thar के में 3 युवतियों समेत 5 की मौके पर मौत

Gurugram Highway Accident: शुक्रवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहुत भयंकर सड़क हादसा हुआ. सुबह तड़के करीब 4:30 बजे, झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 के…

Gurugram Highway Accident:

शुक्रवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहुत भयंकर सड़क हादसा हुआ. सुबह तड़के करीब 4:30 बजे, झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 के नजदीक एक तेज रफ्तार काली रंग की थार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच युवाओं की जान चली गई. सभी युवा नोएड़ा में काम करते थे और उनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है.

तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत-

जानकारी के मुताबिक, थार में कुल छह लोग सवार थे – तीन युवक और तीन युवतियां. सभी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं और दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे. हादसे के वक्त कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी. तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

गाड़ी व मृतकों की पहचान-

थार गाड़ी का नंबर Up 81cs 2319 है. यह अलीगढ़ जिले में विष्णु कुमार नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. सभी मृतक युवक-युवती नोएडा क्षेत्र के निवासी हैं. उनकी पूरी पहचान की जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के टूटे हुए हिस्से 50 से 100 मीटर दूर तक गिरे. तीनों मृतकों की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और आदित्य के रूप में हुई है. अन्य दो की पहचान नहीं हो पाई है. एक युवक घायल है. उसका नाम कपिल है. वह मेदांता अस्पताल में भर्ती है. आदित्य प्रताप सिंह जज कॉम्प्लेक्स, आगरा के निवासी थे. लावण्या गौतम शास्त्रीपुरा, आगरा की निवासी थीं. घायल व्यक्ति बुलंदशहर का कपिल था. उसके पिता एक सब-इंस्पेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि सभी छह लोग नोएडा में काम करते थे. प्रतिष्ठा और लावण्या ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थीं.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *