71st National Film Awards 2025:
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार का आयोजन 23 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन शुरु हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कार प्रदान कर रही हैं. यह अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों, शॉर्ट फिल्म और अन्य कई कैटेगरी में मिल रहा है.
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 1 अगस्त को की गई थी. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जिसके चलते हर बड़ा स्टार इस सम्मान को पाने की ख्वाहिश रखता है. इस समारोह का आयोजन हर साल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है.
बेस्ट एक्टर-
सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई थी. उनके साथ विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. शाहरुख खान को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. बॉलीवुड के किंग खान को फाइनली 30 साल के करियर में अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथ से उन्हें यह सम्मान मिला.
बेस्ट एक्ट्रेस –
नेशनल अवॉर्ड में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें साल 2023 में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के नाम से उनकी फिल्म के लिए मिला है. इसे आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया था.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 -मोहनलाल को
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. उनके ‘कर्णभारम’ के किरदार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर केंद्रित फिल्में बन रही हैं. भारतीय संस्कृति के आधार बनाकर फिल्में बन रही हैं. फिल्में बनाने में बहुत मेहनत लगती है. उन्होंने महिलाओं और भारतीय कल्चर और समाज पर फिल्में बनाने वालों को बधाई दी. इस दौरान मोहनलाल भावुक होते हुए नजर आए. उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई और वहा मौजूद लोगों को संबोधित किया.
अन्य प्रमुख पुरस्कार-
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई, जिसमें विधु विनोद चोपड़ा की “द ट्वेंटीथ फेल” को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि ऑफबीट कॉमेडी “कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री” को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया. ‘द केरला स्टोरी’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड प्रशांतु मोहपात्रा ने जीता.
‘सैम बहादुर’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर लिए सचिन लोवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर को मिला. धनुष स्टारर ‘वाथी’ के म्यूजिक के लिए जीवी प्रकाश को अवॉर्ड मिला. तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला. गुजराती फिल्म ‘वश’ को मिला बेस्ट गुजराती फिल्म का अवॉर्ड.



