Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात डेढ़ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हैं.
रायपुर-बलूदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास रविवार देर रात ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई.
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में 9 महिलाएं, 2 लड़कियां, एक किशोर और एक 6 महीने का बच्चा शामिल है.
चटौड़ गांव के कुछ लोग दूसरे गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने घर लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई.
मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live



