LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

India Vs West Indies 1st Test: बारिश से धुलेगा भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच? जानें डोमिनिका के मौसम का हाल

ground89

India Vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (12 जुलाई) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जानें वाला है यह मैच डोमिनिका मे भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा. लेकिन इस शहर का मौसम ठीक नजर नहीं आ रहा है. 
डोमिनिका में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह बदल रहा है मानो बहुत तेज़ बारिश होने वाली हो. दरअसल,टेस्ट मैच के दौरान बारिश की आशंका  है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों मैच रद किए जा सकतें है.

डोमिनिका में बारिश की आशंका 55%
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि डोमिनिका में बुधवार (12 जुलाई) को मौसम काफी खराब नजर आ रहा है. Accuweather के मुताबिक, बारिश की आशंका 55 प्रतिशत बताई जा रही है. पहले दिन हवाओं की गति भी 41 km/h  रहेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

बारिश से बिगड़ सकता है,दो दिन का खेल
फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, 5 दिन तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश 2 दिन पूरी तरह खेल बिगाड़ सकती है. Accuweather की मानें तो मैच के पहले दिन 55 और दूसरे दिन 25 प्रतिशत बारिश की आशंका है. मगर पांचवें दिन यानी 16 जुलाई को बारिश की आशंका 55 प्रतिशत तक रहेगी

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान),  केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी 

 

 

 

 

 

 

In The Market