LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

पंजाबी गायक सिंगा की बढ़ी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज

singa22

Punjabi Singer Singha News:मशहूर पंजाबी सिंगर सिंघा (Punjabi Singer Singha) की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं. अमृतसर के अजनाला में पंजाबी गायक सिंगा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. इस विवाद की वजह है हाल ही में लॉन्च हुआ उनका पंजाबी गाना 'अज वी जिंदा'.  यह कार्रवाई ईसाई समुदाय अजनाला के प्रधान अविनाश  की गई शिकायत पर की गई है.

अविनाश ने अपनी शिकायत में कहा- गाना (स्टिल लाइव) पंजाबी सिंगर सिंघा ने रिलीज किया था. जिसमें पंजाबी कलाकार सिंगा ने हाथ में बाइबिल पकड़ रखी है और गले में क्रॉस बांधा हुआ है. हमारे ईसाई धर्म में बहनों और पिता को पवित्र दर्जा दिया गया है. गाने में पिता और बहन का भी अपमान किया गया है. जिससे ईसाई धर्म का अपमान हुआ है. जिससे संपूर्ण ईसाई समुदाय के मन को ठेस पहुंची है. जिसको लेकर ईसाई समुदाय में काफी विरोध हो रहा है.

प्रधान अविनाश की शिकायत पर अजनाला थाने की पुलिस ने पंजाबी गायक सिंघा के खिलाफ आईपीसी-295 के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पंजाब में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. इससे दो दिन पहले पंजाब के कपूरथला में 295A के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसकी शिकायत कपूरथला के भीमराव यूथ फोर्स मिशन अंबेडकर के प्रधान अमनदीप सहोता ने की है.

In The Market