LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

पंजाब के 8 जिलों में आई बाढ़: रोपड़ और तरनतारन में टूटे बांध

dloffs578

Punjab Floods News :भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले जाने से सतलुज नदी के बढ़े जलस्तर ने रूपनगर में असर दिखाया है.जिस वजह से पंजाब के 8 जिले बाढ़ की चपेट में आए गए हैं.वहीं पौंग डैम से छोड़े पानी ने होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला के बाद अब अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर को अपनी चपेट में ले लिया है.

पौंग डैम से छोड़े पानी से गुरदासपुर में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिल रहा है. गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुरा में बरसाती नाले का पानी देखने गए दो बच्चे बह गए. वहीं होशियारपुर के कई गांवों को खाली करवाया जा चुका है. कपूरथला के विधानसभा क्षेत्र भोलाथ के गांवों में कई मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए. वहीं अब ब्यास का असर अमृतसर, तरनतारन व फिरोजपुर में भी पड़ना शुरू हो गया  है.

गुरदासपुर में दो बच्चे बाढ़ में बहे
गुरदासपुर के कस्बे श्री हरगोबिंदपुर साहब के गांव धीरोवाल में बरसाती नाले में पानी देखने गए दो बच्चों की नाले में डूब जाने से मौत हो गई.दोनों बच्चों की लाशों को प्रशासन ने बरामद कर लिया है जिनकी पहचान जसकरण सिंह उम्र 14 वर्ष वह दिलप्रीत सिंह उम्र 13 वर्ष है.
बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे और गांव में ही बरसाती नाले के पास पानी देखने चले गए. पानी का बहाव तेज होने कारण पानी में बह गाए. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

डीसी गुरदासपुर हिमांशू अग्रवाल द्वारा  लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की हिदायत दी गई  है. डीसी गुरदासपुर ने जानकारी दी कि पौंग डैम से तकरीबन 20 हजार क्यूसेक पानी को छोड़ना कम किया गया है. जिसके बाद गुरदासपुर व बाढ़ ग्रस्त एरिया में 9 इंच तक पानी कम हुआ है। शाम तक और भी अधिक पानी कम होने के आसार हैं.

अमृतसर में ब्यास 744 गेज तक पहुंचा
अमृतसर के गांव पानी की चपेट में आ गए है. जिसके बाद शाम लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया. NDRF की टीमों ने इस दौरान मोर्चा संभाला और 26 लोगों को 30 पालतू जानवरों को सुरक्षित निकाला.इसी दौरान गांव के गुरुघर में रखे श्री गुरु ग्रंथ साहिब को भी सम्मान सहित सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है.

आपको बता दें कि अमृतसर के ब्यास में नदी खतरे के निशान 744 गेज को छू गई है, वहीं ब्यास नदी में पानी का बहाव 1.40 लाख क्यूसेक आंका जा रहा है. अमृतसर से आगे तरनतारन व फिरोजपुर में भी ब्यास का असर दिखने लगा है. तरनतारन में गांव धुंदा में धुस्सी बांध टूट गया है। जिससे 15 हजार एकड़ जमीन पानी में डूब गई है.

भाखड़ा का पानी 2 फीट हुआ कम
भाखड़ा डैम का आज का जलस्तर 1676.45 फीट पर जा पहुंचा है, जो बीते दिनों से 2 फीट और खतरे के निशान से 4 फीट कम है. भाखड़ा डैम में पानी की आमद 54887 क्यूसेक दर्ज की गई.जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनो व फ्लड गेट्स के माध्यम से 79195 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया. वहीं गेट तकरीबन 2 फीट खोले गए हैं और पानी को कंट्रोल्ड छोड़ा जा रहा है, ताकि पंजाब में इसका अधिक नुकसान ना हो. 

In The Market