LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

पंजाब में 'यारियां-2' पर विवाद: एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज

b6

Yaariyan 2 controversy news: पंजाब में बॉलीवुड मूवी यारियां-2 को लेकर विवाद छिड़ गया है. मूवी के एक्टर निजान जाफरी, डायरेक्टर राधिका राव, विनय सपरू और प्रोड्यूसर टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. बीती रात फिल्म 'यारियां 2' के एक्टर निजान जाफरी, डायरेक्टर राधिका राव, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर विनय सप्रू के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला 295-ए के तहत दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म के एक गाने के सीन को लेकर सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी ने केस दर्ज कराया है

किरपाण साहिब पहनकर फिल्माया गाना
जालंधर जिले में सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए 295-A के तहत मामला दर्ज करवा दिया है.सिख तालमेल कमेटी की तरफ से FIR परदेसी ऑटो स्पेयर पार्ट के मालिक अली पुली मोहल्ला निवासी हरप्रीत सिंह नीटू ने दर्ज करवाई है.

हरप्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि यारियां-2 के गाने में जानबूझ कर सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए श्री साहिब पहन कर गाना फिल्माया गया है. इससे जहां सिख चिह्नों का अपमान हुआ है, वहीं सिखों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है.

अमृतधारी सिख होना जरूरी
हरप्रीत सिंह नीटू ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिखों को गुरु साहिब ने जो 5 ककार (5 चिह्न) दिए हैं, उन्हें धारण करने के लिए व्यक्ति का अमृतधारी सिख होना जरूरी है, लेकिन फिल्म में क्लीन शेव हीरो (निजान जाफरी) सिखों के 5 ककारों में से एक सिरी साहिब (किरपाण) पहन कर गाना गा रहा है. इस गाने में फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर ने ककार की बेअदबी की है. सिख मर्यादा का भी उल्लंघन किया है.

In The Market