Punjab's Tarcholan Singh Road Accident Death News:पंजाब से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर आ रही है कि रंगमंच और साहित्य के क्षेत्र की मशहूर शख्सियत मास्टर तरलोचन सिंह का निधन हो गया है. तरलोचन सिंह की मौत की खबर सामने आने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनकी मौत पर दुख जताया है. तरलोचन सिंह को बब्बू मान का सबसे करीबी भी माना जाता है.
आपको बता दें कि तरलोचन सिंह की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब साढ़े चार बजे वह स्कूटर पर सवार होकर स्थानीय भगवानपुरा रोड स्थित अपने आवास पर जा रहे थे और इसी दौरान एक लाल रंग की तेज रफ्तार थार ने उन्हें ओवरटेक किया.
यह हादसा इतना गंभीर था कि तरलोचन सिंह काफी दूर तक घिसटते चले गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी तरलोचन सिंह को काफी दूर तक घसीट कर ले गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उधर, डीएसपी समराला जसपिंदर सिंह ने कहा कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया
तरलोचन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब के रंगमंच और साहित्य की प्रतिष्ठित शख्सियत मास्टर तरलोचन सिंह के असामयिक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ... मैं भगवान से मास्टर की आत्मा को स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।' उनके चरणों में और उन्हें अपने परिवार और चाहने वालों को स्वीकार करने की कृपा प्रदान करें..."
उन्होंने कहा, ''मास्टर जी के साथ बिताए गए पल हमेशा यादों में रहेंगे...वाहिगुरु वाहेगुर''
बता दें कि तरलोचन सिंह ने 'एकम' और 'हशर' समेत कई बड़े और छोटे पर्दे की फिल्मों की कहानियां लिखी थीं और वह कई दशकों तक पंजाबी साहित्य अकादमी से जुड़े रहे थे.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Punjab News: पंजाब परीक्षा केंद्रों और नोडल केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू
Healthy Breakfast tips: सुबह भूलकर भी नाश्ते में न खाएं ये चीजें, भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
Sarson Ka Saag: इन बीमारियों का रामबान इलाज है सरसों का साग, जानें इसे खाने के फायदे