Biometric Machine in Government School News: राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक (BAS) लगाने का ऐलान किया है. इसके तहत आने वाले दिनों में पंजाब के सभी सरकारी शिक्षकों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक्स पर आधारित होगी.
ऐसे में अगर कोई कर्मचारी छुट्टी के दिन या रविवार को काम पर आता है तो उसे बायोमेट्रिक्स के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. अगर कोई कर्मचारी विभागीय काम से दूसरे कार्यालय में गया है और अपने काम के कारण थाने नहीं लौट सकता है तो उसकी हाजिरी उसी कार्यालय में लगेगी और उसे वहीं बायोमेट्रिक भी कराना होगा.
लेकिन यदि उस स्थान पर बायोमेट्रिक मशीन नहीं है तो कार्यालय में उसी प्रकार उपस्थिति दर्ज की जाएगी जैसे पहले उपस्थिति होती थी.इस बायोमेट्रिक का उद्देश्य काम में पारदर्शिता लाना और यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारी समय पर आएं और समय पर जाएं ताकि स्कूली बच्चे पढ़ाई कर सकें.
गौरतलब है कि पंजाब सरकार का यह बड़ा फैसला कैबिनेट बैठक से महज कुछ घंटे पहले सामने आया है. पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में लगातार नई पहल करती रहती है ताकि राज्य में शिक्षा के स्तर को और भी ऊंचा उठाया जा सके.
इससे पहले, स्कूल विभाग ने प्रिंसिपलों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा था और हेड मास्टर्स को भी प्रशिक्षण के लिए आईआईएम अहमदाबाद भेजा गया था. इतना ही नहीं, हाल ही में सरकारी स्कूल के बच्चों को चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग देखने के लिए श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के सेंटर भेजा गया था.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Sarson Ka Saag: इन बीमारियों का रामबान इलाज है सरसों का साग, जानें इसे खाने के फायदे
Srilanka News: भारतीय नौसेना का बड़ा ऑपरेशन, अरब सागर से 500 किलो ड्रग्स बरामद
Gold-Silver Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका चेक करें लेटेस्ट 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड रेट