LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

जालंधर के पास दिल्ली-कटरा NH पर एक इंजीनियर 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया!

sese32

Punjab Incident News: जालंधर में करतारपुर से कपूरथला रोड पर दिल्ली कटरा हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान एक इंजीनियर के 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बोरवेल 60 फीट गहरा था. सुरेश कुमार का नाम इंजीनियर है, वह हरियाणा के रहने वाले हैं.स्थानीय अधिकारियों द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बोरिंग मशीन खराब होने पर गया अंदर
बताया जा रहा है कि बोरिंग मशीन में कुछ खराबी थी, जिसे ठीक करने के लिए गया था. इसी दौरान सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनने के कारण वह वहीं फंस गया. इंजीनियर कल रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच वहां फंसा रहा. अब तक की जांच से पता चला है कि उक्त इंजीनियर मशीन ठीक करने के लिए बोरवेल में उतरा था.उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर था लेकिन जब वह ऊपर आने लगे तो करीब 20 फीट मिट्टी उनके ऊपर गिर गई. जिसके बाद कर्मचारियों ने रेस्क्यू शुरू किया. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल ही रहा था कि बोरवेल में 40 फीट से ज्यादा मिट्टी गिर गई.

रात 2 बजे पहुंची NDRF की टीम
 रात करीब 2 बजे टीम पहुंची और प्रशासनिक अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद फ्लाईओवर बनाने के लिए लगी 5 JCB मशीनों को मौके पर बुलाया गया.तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मिट्‌टी हटाने का काम किया जा रहा है. अभी तक सुरेश का पता नहीं चल पाया है.

परिवार को मिली सूचना
सुरेश के छोटे भाई सत्यवान ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वे तुरंत जालंधर पहुंच गए। कंपनी अपनी ओर से लगातार सुरेश को बचाने में लगी हुई है. मरना जीना तो परमात्मा के हाथ में है अगर सुरेश की जिंदगी में जीना लिखा होगा तो उसे कोई नहीं मार सकता.

In The Market