Sri Lanka News: बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के प्रभाव से उत्पन्न प्रतिकूल मौसम के कारण 15 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) दवारा यह जानकारी दी गई है. (15 people died due to bad weather in Sri Lanka)
डीएमसी ने कहा कि देश में बाढ़, तेज हवाओं और भूस्खलन से 4,50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी प्रांत में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान शनिवार को बाद में दक्षिणी भारतीय राज्य तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा.
इसके बाद देश में मौसम की स्थिति में सुधार हो सकता है.
मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि, उत्तर, उत्तर मध्य और पूर्वी त्रिंकोमाली जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है. देश के कुछ हिस्सों में 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है.
बता दें चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार को दिन में पुडुचेरी पहुंचने की संभावना के बीच शनिवार सुबह यहां भारी बारिश हुई जिसके बाद जिला प्रशासन ने करीब 12 लाख निवासियों को एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजकर उन्हें सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों में शामिल होने के लिए अराकोणम से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम पहुंच गई है.
जिला प्रशासन के अनुसार, चक्रवात ‘फेंगल’ के शाम तक तट पार करने की संभावना है. सरकार ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. यह सुनिश्चित करने के लिए समुद्र तट के पास पूरी सड़क और कई पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं कि लोग समुद्र तटों के पास न जाएं. स्कूल और कॉलेज शनिवार को भी बंद रहे.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Diabetes Friendly Fruits : डायबिटीज के मरीज सुबह जरूर खाएं ये फल, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेवल, मिलेगें कमाल के फायदे
Mungfali Ke Fayde:सेहत के लिए फायदेमंद है ये लाल दाने, सर्दियों में खाने से मिलेगें गजब के फायदे
Gold-Silver Price Today : सोना-चादीं की नई कीमतें जारी, चेक करें गोल्ड और सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस